Sunday, May 30, 2010

वो स्वप्निल कहाँ है

इस कम्युनिटी का करता धर्ता
आंच कि आंच का आतिश
सबको एक एक करके
कविता लिखने
की जो बार बार करता था साज़िश
वो स्वप्निल कहाँ है????????????????????

पहले तो कभी कभी
तस्वीर में दिख भी जाता था
आज कल क्या प्लास्टिक सर्जरी
करवाने गया
जो वहां से भी गायब हो गया है


कोई मिले तो बोल देना
उसके नाम का
रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चूका


बच्चे अब बचना
नामुमकिन है
चलो
सर्रेंदर कर दो
और कम्युनिटी कि कोर्ट में
जल्द से जल्द हाजरी लगा दो...



..........बाई आर्डर

written for SWAPNIL TIWARI

FOR HIS ABSENCE FROM 'SHAFAQ' A POETRY COMM...CREATED BY HIM N AANCHAL

No comments:

Post a Comment