Friday, May 28, 2010

रिश्ते

सुना है
कई जगह पढ़ा भी है
मेरा देश दुनिया का
सबसे युवा देश बना है
इस देश कि ये युवा पीढ़ी
सफलता के नए आकाश
छूती ये सीढ़ी
कभी सीधी चलती
कभी चलती चाल टेढ़ी
हर रंग
हर ढंग में हमें मंजूर है
पर फिर भी कुछ
कहने को आज हम मजबूर है
रिश्ते के मामले में
ये पीढ़ी
चल रही आजकल सांप सी चाल टेढ़ी
इस देश की
एक नीति एक नियति है
एक मानता है
कुछ रिश्ते यहाँ जन्मोज्न्मंतर
निभाए जाते हैं
पर आजकल इन युवाओं के
रिश्ते पल भर में
जमीन पर बंध तो जाते हैं
पर
स्वर्ग का अहसास कराने से पहले
ही रिश्ते खुद
स्वर्गवासी हो जाते हैं

बस आज इतना इनसे कहना चाहते हैं
कुछ रिश्ते
हमारी अनूठी , अनमोल और अतुल्य सभ्यता की
पहचान हैं
उनकी नींव ठोस जमीन पर
बिछती है
कसी दल दल पर नहीं.
कसी दल दल पर नहीं.

No comments:

Post a Comment