बड़ी चतुर हमारी सरकार
करती हमेशा नए कमाल
कैसे ??????????
हम आपको बताते हैं ..
एक हफ्ते के राशन में
ही जेब होती अब पूरी तरह कंगाल ….
महीने के मध्य मैं
रसोई में डब्बे खलीबर्नियाँ पड़ी तंग-हाल
शुक्र है .
.मोबाइल का बैलेंस बाकी है
sarkari वादों से तो ऊब चुके
अब हम भी बातों से पेट भरते हैं
इसी बहाने ……………
अपने दांतों और आंतो को कुछ आराम भी दे देते हैं
..और अबसे जुबान से कम लेते हैं
नानी -दादी , चाची- मामी , बुआ -मौसी
सभी से जी भर ..ना ना पेट भर बतियाते हैं ….
चिदंबरमजी …
मुंह को खाना और बोलना
बस दो काम ही आते हैं
ये आप ही नहीं हम भी खूब जानते हैं ….
Kutumbhwalo
कितनी चतुर हमारी सरकार
रोटी -दाल से सस्ती कर दी STD.... काल
Thursday, July 10, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment