यूँ तो आगे बढ़ कर लौटना
मेरी आदत नहीं
शायद तेरी भी नहीं
पर किसी जन्नत -नशीं की
खवाइश थी
और यह खुदा की भी मर्जी थी
फिर तेरे मेरे पवित्र -पुनीत -पाक
रिश्ते पर ग़लतफहमी का जो
भद्दा सा दाग था
उसका धुलना भी ज़रूरी था
इस दाग पे हमने
अपने दिल की दुआओं का
खूब साबुन घिस्सा है
फिर अपने गरम आँसूओ में
इसे खूब खंगोला है
और आखिर में इसे अपने
प्यार के कलफ में घोला है
मेरे यहाँ तो
सूरज ढलान पे है
पर तेरे आंगन की
धूप अब भी बड़ी तेज़ है
इसलिए
इसे वहीं सुखाने छोडा है
बस
एक गुजारिश है
जब ये रिश्ता पूरी तरह सूख जाये
तो इसे उठा लेना
और अच्छी सी तहें लगा कर
अपने दिल की अलमारी के
किसी अंधे कोने में
इसे रख देना
और हो सके तो
इसे चमचमाते
नए रिश्तों से ढँक देना ………..
खुदा-हाफिज़.
Thursday, May 8, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सुन्दर कवितायें लिखते चलिये।
ReplyDelete