Tuesday, June 23, 2009

seeking soltude

can anyone please come
and exchange thine with mine
The thing called CONSCIENCE....

For getting even with
the odds of life
was never my way of choice
BUT lately i have been doing this

CHETNA!!!!!!!!!!!!!!

"what suits the world
were never your ways.."
it shouts
then
it bites me with its ferocious teeth
and makes a hole in my heart
and cruelly splits me into two..
its none but my own CONSCIENCE

before i repeat that silly mistake again
before i commit the heinous crime
of breaking heart of my loved ones
before i deviate from my path of
believing in " VASUDHAIV KUTUMBHKAM"
and before it rises again
and showers on my whole the rain of pain...
can anyone please come
and exchange thine with mine
the thing called CONSCIENCE

my hands held high in the sky
my hands folded in request..
I plea before you all my dear friends...
come and rescue me
before it drowns me
in the flood of my tears
or breaks me into thousands
and scatter me into places
like a shipwreck
on the ocean bed...
can anyone please come
and exchange thine with mine
the thing called CONSCIENCE








Friday, June 19, 2009

नील-चेतना

सदियों पहले चेतना
जब समुन्दर की नील
की तरह अपने पानी में
सोती थी
और खुद में जीती
खुद में मरती थी
चाँद हर अमावस
अँधेरे ओढे
उसके पास
जहाँ से नज़रे बचाकर आता था
कुछ अपनी सुनाता
कुछ उसकी सुनता था
फिर सुबह होने पर
बिछड़ने की घडी में
दोनों गले मिल खूब रोते
नील की चेतना
के आंसू समुन्दर में घुल जाते
और चाँद के बर्फ बन
पहाडो पे छ जाते
बस तब से समुन्दर खरा सा है
और पहाड़ कुछ सफ़ेद से.....

Tuesday, June 9, 2009

....................

आज तेरे अस्तितिव पे कोई
शुबहा
कोई शक नहीं मुझे भगवन
क्यूंकि
इंसान के साथ
कुछ भद्दे मजाक
करने की हिम्मत
सिर्फ तुम कर सकते हो
और
उस्तादी से
इल्जाम
वक़्त या उसकी तकदीर पर
धर देते हो …

Monday, June 8, 2009

अंदाज़-ऐ-ज़िन्दगी

कभी थी जो बहार
वोह ज़िन्दगी अब
लगती है तलवार की धार
पल पल खून बहाती है
मेरा अपना
मेरी ही हाथो
रोज़ मेरा कत्ल करवाती है
फिर मेरी ही लाश को
मेरे ही कंधो पे लदवा के
अंगारों पे मुझे चलवाती है
न जाने क्यूँ ज़िन्दगी
अब इतना मुझे सताती है
कभी कभी सोचते है
तन्हाई के उन लम्हों में
कहीं मौत इसकी
सहेली तो नहीं बन गयी
जो ज़िन्दगी अब पहेली बन के रह गयी
जिसे हल करने की मेरी
हर कोशिश विफल गयी
फिर भी काबिले तारीफ है
ऐ ज़िन्दगी
जिस अंदाज़ से तू
मुझे छल गयी !!!!!!!1….