Saturday, March 13, 2010

इनसे मिलिए

रात भी जब सन्नाटे के खर्राटे
मार चैन कि नींद सो रही थी
ऐसी सर्द रातों में
दबे पाँव तुम क्यूँ चले आते जारी
और आते ही मेरी शांत सी
दिल कि ज़मीन पे भूचाल ला देते हो
कुछ साँसे यहाँ कुछ वहां
गिरा कर मुझे बेकाबू कर देते हो
देखो इतना न झ्क्ड़ो
की मेरा दम निकल जाये
थोडा खुद को भी संभालो
और मुझे भी थोडा संभलने दो
बहुत हुआ अब
इससे पहले की कोई और जग जाये
यहाँ से चुपके से निकल जाओ


ओहोहो...
आप सब पढने वाले क्या समझे..
अरे रे रे
इनसे मेरा इश्क पुराना है
मैं इनकी परमानेंट पेशेंट
और ये मेरे आशिक दमा (अस्थमा) है

No comments:

Post a Comment