Saturday, December 29, 2012

29-12-12..........black saturday

andheri galiyo se na nikalna benakab

har libas me yahan insan baitha hai

.
.
.
.
.
.
.
dekho ye ham nahi shaitan shaitan ko kahta hai...........



2.
dekho dur hi rahna....


kareeb na ana


dil ke har zakhm par

samjhauto ki keele gadi hain

kahin koi keel ukhad kar

tumhara badan na cheer le...........


3.
dekho
suno
socho
in sab se upar hai
poochho khud se
kya insan bankar mujhe sanso ka karz
yun zilat lekar chukana hoga..........

:(

Sunday, December 16, 2012

तेरी यादो के टूट कर बरसे इतने पत्थर के ज़माना मेरी मोहब्बत को शैतान समझ बैठा है

Tuesday, April 17, 2012

आखरी ख़त

सुजा के बाबूजी शत प्रणाम......
यह घिनोना अपराध करने का ख्याल पहली बार तब मन में आया था
जब तुमने यह कह कर दिलासा मुझे दिलाया था......
सुजा की माँ आज एक रात और फुटपाथ पर सोता हूँ
शायद कोई धन्ना सेठ आ जाये और कम्बल दान कर जाये
बेच वो कम्बल बच्चो के दे जून खाने का इन्तेजाम बस हो जाये
कम्बल तो नहीं लाये तुम अपिव्तु कफ़न में लिपटे तुम जरुर आये....
लोगो के बर्तन धोकर किसी तरह बच्चो को अब तक पाला है
पर टी.बी ने अब मुझे पूरी तरह निचोड़ डाला है
तुम्हारा बेटे की भूख अब दो रोटी में नहीं भरती
और बेटी की जवानी अब फटे कपड़ो से है झांकती
और तुम ही कहा करते थे....
गरीब की बेटी पर सांझी नज़र होती है
वो अहसास भी हुआ ...जब चौराहे पर
कुछ मवालियो ने हमारी बेटी को छेड़ा था
बस गिनी चुनी साँसों से अब में जीने
और बच्चो को और जिलाने का कारोबार नहीं कर सकती
बेटी को मव्वालियो से बचने के लिए एक गोली खिला दी
और बेटे को इसलिए के अनाथ कहीं खुद मव्वाली न बन जाये...
अब ये आखिरी गोली मेरे नाम की....
हो सके तो हम सबको लेने स्वर्ग के द्वार आ जाना...
यहाँ साथ जी न सके...वहां साथ जरुर निभाना......

Monday, March 26, 2012

सावन आये तो तू भी आ जाना

सावन आये तो तू भी आ जाना
मन के आँगन की फुलवाड़ी से
दो फूल तोड़ लाना
सजा देना उसे मेरे बालो में
और दो मीठी बाते बोल लेना

धीरे से फिर दिल की दराज़ खोलना
उनमे कुछ ख्वाब बुने रखते थे हम कभी
उन मखमली ख्वाबो को तू
ज़रा अपनी आँखों से भी छू लेना.....

फिर हलके से रूह में उतर कर
तू मुझे इस दुनिया से दूर कहीं
उस जगह ले चलना
जहाँ से लौट के कोई सदा नहीं आती कभी

हर फागन में यही गुहार तुझसे लगते हैं
प्रेम का पुराना आलाप सुनाते हैं
ये आखिरी बार गुहार करते हैं
हर बार की तरह
नैनों को मेघो समझ न बरसाना .
सावन आये तो तू भी आ ही जाना...